आजमगढ़ : विद्युत विभाग के अभियान से बकाएदारों में मचा हाहाकार
By -Youth India Times
Friday, January 13, 20232 minute read
0
25 उपभोक्ताओं की कटी बिजली, दो के खिलाफ एफआईआर जनवरी माह में अब तक 657 उपभोक्ताओं के खिलाफ विद्युत विच्छेदन की कार्यवाही, 31के खिलाफ हुई विधिक कार्रवाई रिपोर्ट -आरपी सिंह आजमगढ़। शासन के निर्देश का शत प्रतिशत अनुपालन किए जाने के उद्देश्य से फूलपुर विद्युत उपकेंद्र के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में चलाए जा रहे चेकिंग अभियान से विद्युत बिल बकाएदारों में हड़कंप मचा हुआ है। विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों के प्रयास से लगातार चलाए जा रहे अभियान के मद्देनजर विद्युत बिल बकाएदारों में हाहाकार मचा है। अभियान के दौरान सैकड़ों लोगों की बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई तो चोरी से विद्युत का उपभोग करते पाए गए लोगों के खिलाफ संबंधित थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई गई है। विद्युत वितरण उपखण्ड फूलपुर अंतर्गत क्षेत्र में उपखण्ड अधिकारी विद्युत (एसडीओ) विनोद कुमार के निर्देश पर अवर अभियन्ता टाउन निखिल शेखर सिंह व अवर अभियन्ता ग्रामीण मनीष कुमार के नेतृत्व में गांव से लेकर नगरीय क्षेत्र में प्रतिदिन बकाएदारों के खिलाफ विद्युत विच्छेदन की कार्यवाही की जा रही है। बड़े बकाएदारों के खिलाफ विद्युत अधिनियम की धारा 138 बी के तहत मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। विद्युत चोरी करते मिले उपभोक्ताओं के खिलाफ इसी अधिनियम की धारा 135 के तहद मुकदमा दर्ज कराने की कार्रवाई चल रही है। इस संबंध में उपखण्ड अधिकारी फुलपुर विनोद कुमार ने बताया कि उपभोक्ताओं को फोन द्वारा बिल बकाये की सूचना हर दिन दी जा रही है। साथ ही विद्युत शुल्क बकाए की वसूली के लिए विद्युत विच्छेदन की कार्यवाही की जा रही है। जनवरी माह में अब तक 657 बकाएदार उपभोक्ताओं की बिजली काटी गई, जबकि 27 बकाएदारों के खिलाफ 138 बी की धारा में विद्युत थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया। अवैध रूप से विद्युत का उपयोग कर रहे चार लोगों के खिलाफ धारा 135 के तहद मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। अभियान के संबंध में विद्युत उपखण्ड अधिकारी ने बताया कि बकायदारों को बिल भुगतान में रियायत दी जा रही है और छुट्टी के दिन भी बकाया धनराशि जमा करने के लिए कार्यालय खुले रहेंगे। बड़े बकाएदार उपभोक्ता किश्तों में बिल का भुगतान कर सकते हैं। विद्युत चोरी किसी भी दशा में क्षम्य नहीं है। प्रतिदिन हमें उच्चाधिकारियों को आनलाइन रिपोर्ट देनी पड़ती है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की विद्युत संबंधित समस्या हो तो कार्यालय और उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराए गए फोन नम्बरों पर अवगत कराएं समस्या का तत्काल निदान किया जाएगा। शुक्रवार को चले अभियान में स्थानीय नगर पंचायत के सहजेरपुर मछली मार्केट, मंगल बाजार, गल्ला मंडी में 25 उपभोक्ताओं का विद्युत बिल बकाया होने पर विच्छेदन की कार्यवाही की गई और दो के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराये गए। इस मौके पर अवर अभियन्ता निखिलशेखर सिंह, मनीष कुमार, प्रशांत, पवन, आशीष कुमार, लालचन्द, देवीश्याम सहित अन्य विभागीय लोग उपस्थित रहे।