मऊ : सड़क सुरक्षा नियम के पालन हेतु जागरूकता रैली का हुआ आयोजन
By -Youth India Times
Monday, January 23, 20231 minute read
0
रिपोर्ट-संजीव राय मऊ। मोहम्मदाबाद गोहना में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर सड़क सुरक्षा नियम के पालन हेतु एक जागरूकता रैली का आयोजन टाउन इंटर कॉलेज में किया गया। उप जिलाधिकारी अवधेश चौहान के द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर पुष्पांजलि के उपरांत कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस दौरान उपजिलाधिकारी मोहम्मदाबाद गोहना द्वारा सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई तथा रैली के माध्यम से लोगों में जागरूकता लाने का प्रयास भी किया गया। कार्यक्रम में मोहम्मदाबाद गोहना नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी द्वारा गाने के माध्यम से भी लोगों को संदेश देने का प्रयास किया गया। इस अवसर पर मोहम्मदाबाद गोहना तहसीलदार राहुल कुमार गुप्ता, नायब तहसीलदार वलीदपुर व मोहम्मदाबाद गोहना नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी आदि लोग उपस्थित रहे।