मऊ : कैंप लगाकर की गई विद्युत बकायेदारों से एक लाख की वसूली
By -Youth India Times
Saturday, January 28, 20231 minute read
0
रिपोर्ट-संजीव राय मऊ। जनपद के मोहम्मदाबाद गोहाना तहसील क्षेत्र के वलीदपुर नगर पंचायत में विद्युत विभाग द्वारा रामलीला मैदान में कैंप लगाया गया। बिजली विभाग राजस्व के रूप में वसूली करने तथा बिलों का भुगतान कराने के लिए प्रत्येक मोहल्ले व कस्बों में कैंप लगाकर बिजली के बिलो का भुगतान करा रही है। उसी क्रम में वलीदपुर नगर पंचायत के रामलीला मैदान में कैंप लगाकर अवर अभियंता लालजी यादव के नेतृत्व में लगभग 100000 की वसूली की गई तथा अन्य बकायेदारों को निर्देश दिया गया कि सभी लोग अपने बिलों का भुगतान सही समय पर ज़मा कर लें । जिससे आपको बिजली उपयोग करने में किसी प्रकार की समस्या ना हो और ना ही बिना कनेक्शन लिए कोई उपभोक्ता बिजली का उपयोग करेगा। अगर बिना कनेक्शन लिए बिजली उपयोग करते पाया जाता है। तो उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।