मऊ: इलेक्ट्रानिक की दुकान में चोरी, लाखों का सामान गायब
By -Youth India Times
Tuesday, January 10, 2023
0
रिपोर्ट-संजीव राय मऊ। जनपद के दक्षिण टोला थानान्तर्गत ग्राम भरौली पोस्ट खुरहट निवासी बृजेश कुमार चौहान पुत्र स्व0 सुन्नर चौहान ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि हकीकतपुरा मुहल्ला में नगर पालिका बोर्ड के पास वह इलेक्ट्रानिक की दुकान चलाता है। आज मंगलवार की सुबह 6.40 बजे अगल-बगल के लोगों ने फोन कर दुकान में दीवार तोड़ने की सूचना दी। सूचना मिलने पर जब मैं दुकान पर आया तो दुकान का शटर बन्द था और बगल की खाली दुकान की दीवार तोड़कर उसमें रखे लाखों रूपये कीमत के बिजली के सामान गायब कर दिये गये हैं। पीड़ित ने बताया कि दुकान की उसकी आजीविका का साधन है। उसने पुलिस से मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की है।