आजमगढ़ : कोतवाल ने चालकों को पढ़ाया यातायात नियमों का पाठ

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-आरपी सिंह
आजमगढ़। फूलपुर कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने सामूहिक रूप से आमजन को यातायात नियम के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से स्थानीय कस्बे में रोडवेज बस स्टाप पर लोगों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाने के साथ ही उन्हें संकल्प दिलाया।
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि टू व्हीलर चलाने वाले को हेलमेट, साइड शीशा, इंडिकेटर का प्रयोग करना चाहिए, जिससे आप सुरक्षित रहें। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आप बेशक कुशल चालक हों, आपको पीछे या आगे या फिर साइड से अन्य चालक आपको ठोकर मार दे और आपके घातक चोट लगने से आपकी जान भी जा सकती है तो आपकी कुशलता किस काम की। यातायात नियम आपकी सुरक्षा के लिए होते हैं। चलते समय मोबाइल पर बात करना अक्सर खतरनाक साबित होता है। एक मिनट रुककर बात कर लें फिर गंतव्य के लिए बढ़ें। उन्होंने कहा कि चारपहिया वाहन चालकों व अगली सीट पर यात्रा करने वाले को सीटबेल्ट अवश्य प्रयोग करना चाहिए। आप अपने परिवार के लिए महत्वपूर्ण हैं। यह आपके साथ आपका परिवार जानता है। आप खुद सुरक्षित रहें जिससे आपका परिवार खुशहाल रहे। गलत तरीके से वाहन के संचालन पर चालान काटना सरकारी खजाना भरने के लिए नहीं, बल्कि आपको सही मार्ग दिखलाने के लिए काटा जाता है। कुछ लोग विदेशों में रहकर वहां के नियम की कठोरता बताते हैं। यहां आकर वही नियम भूल जाते हैं। अपने जीवन का मूल्य समझें और सुरक्षित जीवन जीएं। इस मौके पर क्षेत्र के तमाम प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)