आजमगढ़: तीस बकायादारों की कटी बिजली, दस के खिलाफ एफआईआर
By -Youth India Times
Sunday, January 08, 20231 minute read
0
रिपोर्ट-आरपी सिंह आजमगढ़। बकाया राजस्व की वसूली के लिए कमर कस चुके विद्युत विभाग द्वारा जिले में चलाया जा रहा अभियान इन दिनों जोरों पर है। इसी क्रम में फूलपुर विद्युत उपकेंद्र द्वारा रविवार को चलाए गए अभियान में विद्युत बिल बकाया होने पर ३० बकाएदार उपभोक्ताओं का विद्युत कनेक्शन विच्छेद कर दिया गया, वहीं दस लोगों के खिलाफ फूलपुर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई गई। फूलपुर विद्युत उपकेंद्र अंतर्गत आने वाले गावों में विद्युत विभाग द्वारा बकायेदारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अवर अभियंता ग्रामीण मनीष कुमार ने अपने अधिनस्थ विद्युत कर्मियों के साथ अम्बारी क्षेत्र के ओरिल,डिहवा गांव में बकाएदार पन्द्रह उपभोक्ताओं के विद्युत केबिल काटकर उन्हें विभागीय स्टोर में जमा किया गया। वहीं ग्राम पंचायत मुड़ियार में चेकिंग के दौरान पन्द्रह से अधिक विद्युत बकाएदारों के विद्युत विछेदन की कार्यवाही की गई। इसी दौरान दस ऐसे विद्युत उपभोक्ताओं के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया जिनके द्वारा बकाया जमा न कर पुनः विद्युत प्रयोग किया जा रहा था। जिन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई उनमें मुड़ियार ग्राम निवासी जियाउद्दीन, मकसूद, नन्दलाल, रामरूप, इरफान अहमद, शंकर, लालमन, नसीर व तमन्ना आदि शामिल हैं। विद्युत विभाग द्वारा की गई इस कार्रवाई से क्षेत्र में अफरातफरी मची हुई है।