आजमगढ़: पुलिस कस्टडी में पूर्व सैनिक के हत्यारोपी, पिस्टल बरामद
By -Youth India Times
Wednesday, January 04, 2023
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। तरवां थाना क्षेत्र के बघरा गांव में बीते 18 दिसंबर की रात पुरानी रंजिश के चलते हुई पूर्व सैनिक रविशेष यादव की हत्या में नामजद तीन आरोपियों के न्यायालय में समर्पण किए जाने के उपरांत पुलिस ने मुख्य आरोपी को न्यायालय से कस्टडी रिमांड पर लेकर उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त पिस्टल बरामद कर लिया। इस मामले में मृतक पक्ष की ओर से बघरा गांव के संचम यादव, लालजी यादव एवं अरविंद यादव को नामजद किया गया है। पुलिस दबाव के चलते हत्यारोपियों ने बीते 22 दिसंबर को न्यायालय में समर्पण कर दिया था। बुधवार को पुलिस ने आरोपी संचम यादव को कस्टडी रिमांड पर लेकर उसकी निशानदेही पर खरिहानी बाजार में स्थित मंदिर के समीप झाड़ी में छिपाए गए .32 बोर की पिस्टल व चार जिंदा कारतूस बरामद कर लिया।