मऊ : श्वेता यादव ने उत्तीर्ण की चिकित्साधिकारी की परीक्षा
By -Youth India Times
Saturday, January 14, 20231 minute read
0
रिपोर्ट-संजीव राय घोसी-मऊ। स्थानीय नगर के नरोखर पोखरा मझवारा मोड़ निवासी प्रख्यात चिकित्सक डा इंद्रासन यादव की सुपुत्री ने चिकित्साधिकारी की परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने नाम के साथ ही साथ क्षेत्र का नाम रोशन किया है।जिसको लेकर लोगों ने बधाईयां देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। घोसी नगर के नरोखर पोखरा मझवारा मोड़ निवासी प्रख्यात चिकित्सक डा इंद्रासन यादव की सुपुत्री श्वेता यादव ने एमबीबीएस करने के बाद चिकित्साधिकारी की परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने नाम के साथ ही साथ क्षेत्र का नाम रोशन किया है।इस सफलता का श्रेय अपनी मेहनत के साथ ही साथ माता पिता को दिया है। इस सफलता पर डा सोहैल अनवर आजमी, डा मलीह असगर आजमी, सत्येंद्र यादव, रविंद्र यादव, डा इर्शादुल्लाह अंसारी, अरविंद कुमार पाण्डेय, डा अब्दुल शमद, डा दानिश इकबाल, डा सोहैल अंसारी आदि ने बधाईयां देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।