रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। चोर बेटों और उसके दोस्तों द्वारा चोरी की कई घटनाओं को अंजाम देने तथा चोरी का माल खपाने में जुटी महिला सोमवार को देवगांव कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़ गई। उसके कब्जे से पुलिस ने चोरी के दो मोबाइल फोन बरामद किया है। देवगांव कोतवाली प्रभारी गजानंद चौबे को सूचना मिली कि चोरी की घटनाओं में बेटे की मददगार बनी महिला लालगंज कस्बे में घूम रही है। पुलिस तत्काल सक्रिय हुई और चिन्हित की गई महिला को हिरासत में ले लिया गया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से दो मोबाइल फोन बरामद किए गए। पूछताछ के दौरान पकड़ी गई महिला ने अपने दो पुत्र हरिकेश व ऋषिकेश तथा उसके साथियों द्वारा देवगांव कोतवाली तथा अन्य क्षेत्रों में की गई चोरी की कई घटनाओं का राज खोल दिया। पकड़ी गई महिला गायत्री देवी पत्नी स्व० वीरेन्द्र मेंहनगर थाना क्षेत्र के बेनूपुर गांव की मूल निवासी है तथा वर्तमान में मऊ जिले के मोहम्मदाबाद गोहना थाना क्षेत्र के सुरहुरपुर गांव में निवास करती है। पुलिस को इस मामले में अब गिरफ्तार महिला के पुत्र हरिकेश व ऋषिकेश के साथ ही स्थानीय खनियरा ग्राम निवासी अमित पुत्र दिनेश राजभर एवं गाजीपुर जिले के बहरियाबाद थाना अंतर्गत गोड़ासन निवासी प्यारेलाल प्रजापति पुत्र लालचंद की तलाश है।