आजमगढ़ : असलहे के साथ पकड़े गए दो अपराधी

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। रौनापार व बरदह थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध असलहों की बरामदगी करते हुए अपराधी प्रवृत्ति दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
रौनापार थाने में तैनात उपनिरीक्षक राजेन्द्र कुमार न अपने सहयोगियों के साथ शुक्रवार की सुबह हैदराबाद-करखिया मार्ग पर स्थित बाढ़ू का पूरा तिराहे के समीप असलहाधारी युवक को धर दबोचा। उसके कब्जे से पुलिस ने .315 बोर तमंचा व कारतूस बरामद किया है। पकड़ा गया आकाश पटेल पुत्र उदयराज पटेल क्षेत्र के झपरापुर गांव का निवासी बताया गया है। इसी क्रम में बरदह थाने की पुलिस ने शुक्रवार को दिन में क्षेत्र के बड़ेपुर मोड़ पर मौजूद एक अपराधी प्रवृत्ति युवक को हिरासत में लिया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से पुलिस ने .315 बोर तमंचा- कारतूस तथा 700 रुपए बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपी श्रवण कुमार राजभर पुत्र स्व० जयमूरत देवगांव कोतवाली क्षेत्र के बम्मापुर गांव का मूल निवासी है और बरदह क्षेत्र के इरनी गांव स्थित अपने ननिहाल में रहता है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)