शौच के लिए निकला था घर से, झाड़ी में मिला शव आजमगढ़। सरायमीर कस्बा के नई बाजार के रेलवे कॉलोनी के बगल में 21 वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर रेलवे जीआरपी व सरायमीर थाने की फोर्स मौके पर पहुंच गई। जांच पड़ताल में सरायमीर थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सरायमीर थाना क्षेत्र के खानकाह गांव निवासी 21 वर्ष अतुल सिंह उर्फ शिवा पुत्र संजय सिंह जो इंटर का छात्र था। साथ ही सरायमीर के पवई लाड़पुर स्थित कम्प्यूटर कोर्स भी कर रहा था। परिजनों ने बताया कि गुरुवार की शाम को घर निकल गया था। शुक्रवार को सरायमीर कस्बा के नई बाजार मुहल्ले के रेलवे कॉलोनी के पास लोग शौच के लिए गए तो देखा कि अतुल का शव पड़ा था। जिस से सनसनी फैल गई देखते ही देखते वहां काफी भीड़ लग गई। इस दौरान पास पड़ोस के लोगों ने इसकी सूचना सरायमीर थाने पर दी। वही सूचना मिलने पर रेलवे के जीआरपी स्पेक्टर आजमगढ़ सुभाष चंद्र भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल किये। उसके बाद मौके पर मृतक के चाचा लल्लू सिंह ने अतुल के रूप में पहचान की सरायमीर थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के शव के पास विषाक्त पदार्थ की दो पुड़िया भी मिली थी। मृतक दो भाई में दूसरे नम्बर का था। इस संबंध में सरायमीर थाना परभारी विवेक कुमार पांडेय ने बताया कि पोस्टमार्टम की जांच के बाद ही मौत का कारण पता चल सकेगा।