आजमगढ़ : सामाजिक सहयोग से उठी अनाथ बिटिया की डोली

Youth India Times
By -
0

प्रयास संगठन अब तक करा चुका है 39 अनाथ बेटियों की शादी
आजमगढ़। घर के आंगन में शहनाई की गूंज के साथ बिटिया की डोली धूमधाम से उठे इस सपने को पूरा करने लिए मां-बाप जीवनपर्यंत परिश्रम करते हैं ताकि उनकी बिटिया की शादी-धूमधाम से हो लेकिन समाज में बहुत से ऐसे परिवार है जिन्हें बिटिया की शादी करना परिस्थितियोंवश पहाड़ जैसा हो जाता है। ऐसे परिवार के लिए जनपद का सामाजिक संगठन प्रयास निरंतर मददगार बना हुआ है। प्रयास ने अब तक 38 बेटियों के शादी के लिए हर संभव मदद किया बल्कि उनके गृहस्थी के साजों-सामान के साथ उन्हें विदा भी किया। इस कड़ी में प्रयास ने एक और नेक कदम बढ़ाते हुए गणतंत्र दिवस की बेला पर 39वीं बिटिया को गृहस्थ जीवन में प्रवेश कराने में अपनी महती भूमिका निभाई। प्रयास के इस सराहनीय कार्य में सामाजिक सरोकार रखने वाले सर्फुद्दीनपुर स्थित सिंहासिनी वाटिका के प्रमुख प्रबंधक एसएन सिंह ने मुख्य भूमिका अदा की। प्रबंधक श्री सिंह ने नीबी गांव की अनाथ मनसा चौधरी के विवाह आयोजन के लिए अपने वाटिका रूपी मैरेज हॉल को निःशुल्क उपलब्ध कराकर इस पेशे से जुड़े लोगों के लिए नजीर पेश किया। निःशुल्क वाटिका उपलब्ध होने के बाद प्रयास अध्यक्ष रणजीत सिंह के पहल पर सामाजिक व्यक्तियों ने इसे सहयोग का हवन-कुंड मानते हुए अपने सामर्थ्य अनुसार सहयोग की आहुति देकर इस महापूजन को सफल बना दिया। इस शादी में आम शादियों की तरह ही लगभग 500 लोगों ने शिरकत किया और बिटिया को शुभाशीष देकर भोजन भी किया।
इस संबंध में सिंघासिनी वाटिका के प्रबंधक एसएन सिंह का कहना है कि प्रयास संगठन के साथ जुड़े होने के नाते उनके हर कार्य में सहयोग किया जाता है। अनाथ बिटिया की शादी की जानकारी होने पर मैंने लगन के प्रमुख मुहुर्त के बावजूद अपने वाटिका की बुकिंग किया और ईश्वर के आशीर्वाद से प्रयास ने बहुत सुन्दर आयोजन किया । उन्होंने कहाकि समाज के सभी लोगों को आगे आकर गरीब कन्याओं के विवाह में अपना सहयोग देना चाहिए। प्रयास के इस महापुनीत कार्य को सफल बनाने में बहुतेरों ने अपना योगदान दिया। जिसमें शिक्षक अखिलेश सिंह द्वारा बिटिया को बेड, सिंगारदान प्रदान किया गया तो वहीं डा० वीरेंद्र पाठक द्वारा लड़के के लिए घड़ी दी गई। नीबी गांव के प्रधान मनीष राय टनटन ने अंगूठी उपहार स्वरूप देकर अपनी सामाजिक दायित्व निभाकर सहयोगी बने। इतना ही नहीं, हीरालाल विश्वकर्मा ने अपने पुत्र के जन्मदिन पर इस शादी समारोह में छोला और फुलकी की व्यवस्था कराई तो हृदयेश राय जी की ओर से मिठाष्न का प्रबंध कराया गया। पवन तिवारी लीलापुर तथा जिम्मी सोनकर द्वारा सब्जी की व्यवस्था करायी गयी। हलवाई आजादी ने निःशुल्क सेवा देकर सबका दिल जीत लिया। अन्य सहयोग करने वालों में सेवा समर्पण संस्थान के पदाधिकारी, वैभव सेवा संस्थान से अर्चना, कृष्णानंद द्विवेदी, बेदी किराना स्टोर बेलइसा, तेजबहादुर सिंह, बीके ट्रेडर्स नरौली, महिंद्रा ट्राली नरौली, शिवा मेडिकल, रामा मौर्य आदि शामिल रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)