मऊ: रेलवे क्रॉसिंग पर फाटक की मांग को लेकर ग्रामीणों का धरना जारी

Youth India Times
By -
1 minute read
0

भरत भैया ने ग्रामीणों की मांग को उचित ठहराते हुए ग्रामीणों का किया समर्थन
रिपोर्ट-संजीव राय
मऊ। इंदारा दोहरीघाट रेलवे का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है इसी बीच गोंठा में मुरादपुर के समीप फाटक ना होने के कारण दर्जनों गांव के लोग रेलवे लाइन पर निरंतर धरना दे रहे हैं बृहस्पतिवार को धरना स्थल पर पहुंचकर भरत भैया ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि उच्चाधिकारियों और रेल मंत्री से मिलकर गोठा के समीप मुरादपुर में रेलवे पर फाटक लगाने के लिए पुरजोर कोशिश करेंगे। भरत भैया को ग्रामीणों ने पत्रक दिया और उपस्थित लोगों ने भरत भैया को बताया कि दर्जनों गांव के लोग गोंठा बाजार करने आते हैं और छात्र-छात्राएं पढ़ने के लिए इसी रास्ते से होकर जाते हैं। रेलवे फाटक ना होने के कारण ग्रामीणों को अमिला के समीप से आना जाना पड़ेगा जिससे भारी दिक्कतों का सामना ग्रामीणों को करना पड़ेगा। धरना पर बैठे मुरादपुर, पोखरा पार ,हरिपरा, निबियाहां, बिशनपुरा, कुरंगा, महाबल चक, रेवली, नरहरपुर, गंगयापार, बढ़ई का पूरा आदि दर्जनों गांव के लोगों का एकमात्र आना-जाना इसी रास्ते से होता है। रेलवे पर क्रॉसिंग न होने के कारण आने-जाने भारी दिक्कतों का लोगों को सामना करना पड़ेगा। धरना में उपस्थित रामू, महेंद्र, रामबली, सुशील, पवन राय, अभिषेक, आशा, सुमित्रा, सुमन, अनिल चौहान, प्रवीण, बालचंद आदि सैकड़ो लोग रहे।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 15, April 2025