परिवार के आने पर पुलिस ने पीएम को भेजी बाडी रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। सिधारी थाना क्षेत्र अंतर्गत चंडेश्वर बाजार में किराए पर कमरा लेकर शिक्षार्जन कर रहे 20 वर्षीय छात्र ने बुधवार को दिन में अपने कमरे में पंखे के हुक से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत छात्र के परिजनों के वहां पहुंचने पर कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। तरवां थाना क्षेत्र के बेलहाडीह ग्राम निवासी नरमू राम का २० वर्षीय पुत्र अनिकेत श्री दुर्गा जी पीजी कालेज में बीएससी कृषि द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रहा था। चंडेश्वर बाजार स्थित सिंह लाज में तीसरे तल पर वह कमरा लेकर रहता था। बताते हैं कि बुधवार को दिन में लाज में रहने वाले अन्य छात्र भोजन बना रहे थे। उसी बीच अनिकेत के फोन की घंटी बजी और वह बात करते हुए अपने कमरे में चला गया। भोजन बनाने के बाद जब उसके साथियों ने अनिकेत को आवाज दी तो कोई जवाब न मिलने पर सभी आशंकित हो गए। इसकी सूचना सिधारी थाने को दी गई। जानकारी पाकर थानाध्यक्ष सिधारी मौके पर पहुंचे। कमरे में पंखे के हुक से रस्सी के सहारे लटक रहे शव को देख मृतक के परिवार वालों को घटना की जानकारी दी गई। परिजनों के पहुंचने पर कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है।