रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। तरवां थाना पुलिस ने शुक्रवार की सुबह क्षेत्र भ्रमण के दौरान जखनियां मार्ग पर स्थित फद्दूपुर बाजार में तिराहे पर मौजूद बाइक सवार शातिर बदमाश को असलहे के साथ गिरफ्तार किया है। इस दौरान पकड़े गए आरोपी का साथी मौके से भागने में कामयाब रहा। तरवां थाना में तैनात उपनिरीक्षक सौरभ त्रिपाठी ने अपने हमराहियों के साथ शुक्रवार की सुबह भ्रमण के दौरान ग्लैमर एफआई बाइक सवार शातिर बदमाश शिवम गिरि पुत्र ओमप्रकाश गिरि को काबू में कर लिया। इस दौरान पकड़े गए आरोपी शिवम का साथी रवि गिरि पुत्र लालजी गिरि मौके से भाग निकला। पकड़े गए शिवम के कब्जे से पुलिस ने 315 बोर तमंचा व कारतूस बरामद किया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार एवं मौके से फरार दोनों आरोपी क्षेत्र के हसनपुर (भरथीपुर) गांव के निवासी बताए गए हैं।