मऊ: मोहम्मदाबाद नगर पंचायत द्वारा किया गया कंबल का वितरण
By -Youth India Times
Tuesday, January 03, 20231 minute read
0
रिपोर्ट-संजीव राय मऊ। मोहम्मदाबाद नगर पंचायत द्वारा सरकार की मंशा के अनुरूप पात्र व्यक्तियों को नगर पंचायत में कंबल का वितरण किया गया ।अधिशासी अधिकारी द्वारा वर्तमान समय में वह स्वर कंबल मांगा गया था जिसमें लगभग 600 कंबल का वितरण किया जा चुका है नगर पंचायत के 18 वार्ड में कंबल का वितरण हो रहा है नगर पंचायत द्वारा बतया गया कि कंबल वितरण में विधवा एवं वृद्धा को वरीयता दी जा रही है। नगर पंचायत द्वारा ठंड को देखते हुए जगह- जगह अलाव की भी व्यवस्था की गई है। कंबल वितरण का कार्यक्रम अधिशासी अधिकारी श्री रामसमुझ द्वारा किया गया साथ में बडे बाबू महेंद्र चौहान व गुंजन कुमार एवं सुमंत यादव ,नाजिर शाहिद आदि कर्मचारी गण उपस्थित रहे ।