आजमगढ़ : मेहनाजपुर मर्डर केस में मुख्य आरोपी समेत तीन गिरफ्तार
By -Youth India Times
Wednesday, January 25, 2023
0
एक आरोपी मुठभेड़ में हुआ था घायल रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। मेहनाजपुर बाजार स्थित दक्षिण का पूरा इलाके में मंगलवार को दिन में आवास आवंटन प्रक्रिया में पात्र अभ्यर्थियों के सत्यापन हेतु बुलाई गई बैठक में दो पक्षों के बीच हुए हिंसक संघर्ष में एक युवक की मौत तथा दो लोगों के घायल हो जाने की घटना के मुख्य आरोपी पूर्व प्रधान शिवशंकर सिंह उर्फ घूरे समेत तीन लोग गिरफ्तार कर लिए गए। पकड़े गए लोगों में एक आरोपी को पुलिस मुठभेड़ में गोली लगी है। वहीं मुख्य आरोपी समेत दो लोगों को पुलिस ने सिधारी थाना क्षेत्र में शारदा चौराहे के समीप गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इस वारदात में प्रयुक्त लाइसेंसी राइफल भी बरामद कर लिया है। गौरतलब है कि मंगलवार को दिन में मेहनाजपुर ग्राम पंचायत के दक्षिण पूरा में आवास आवंटन प्रक्रिया में पात्र अभ्यर्थियों के सत्यापन एवं चयन किए जाने के लिए पंचायत सभागार में खुली बैठक आयोजित की गई थी। इस दौरान पंचायत में पूर्व प्रधान शिवशंकर सिंह उर्फ घूरे तथा वर्तमान प्रधान प्रदीप सिंह उर्फ भीम अपने -अपने समर्थकों का नाम सूची में दर्ज कराने के लिए वहां पहुंचे थे। इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच विवाद शुरू हो गया और मारपीट ने हिंसक रूप धारण कर लिया। मौके पर हुई गोलीबारी की घटना में तरवां क्षेत्र के जामूडिह ग्राम निवासी हिमांशु सिंह उर्फ बिट्टू की मौत हो गई जबकि प्रधान प्रदीप सिंह उर्फ भीम तथा मुन्ना सिंह गोली लगने से घायल हो गए। घायलों का उपचार वाराणसी स्थित अस्पताल में चल रहा है। इस मामले में मृतक पक्ष की ओर से पूर्व प्रधान शिवशंकर सिंह उर्फ घूरे समेत कई लोगों को नामजद किया गया है। वारदात की सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। मामले की जांच पड़ताल में प्रथम दृष्टया मुकामी थानाध्यक्ष की लापरवाही उजागर होने पर एसपी ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया और वहां नए थाना प्रभारी को नियुक्त कर दिया। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीमों का गठन करने के साथ ही जिले की स्वात टीम को भी लगाया गया था। पुलिस टीमें हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए जगह जगह दबिश दे रही थीं। बुधवार की सुबह शहर क्षेत्र से पुलिस ने हमलावर पक्ष के जितेंद्र यादव निवासी ग्राम औड़िहार थाना सैदपुर जिला गाजीपुर को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी को पुलिस घटना में प्रयुक्त असलहों की बरामदगी के लिए उसे ले गई। पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपी ने असलहा बरामदगी के वक्त झाड़ी में छिपाए गए असलहे से पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। घायल बदमाश को ईलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने इस मामले में मुख्य आरोपी शिवशंकर सिंह उर्फ घूरे निवासी ग्राम मेहनाजपुर तथा विजय सिंह उर्फ बब्बू निवासी स्थानीय ग्राम सिधौना को सिधारी थाना क्षेत्र अंतर्गत शारदा चौराहे के समीप गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पकड़े गए लोगों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त लाइसेंसी राइफल भी बरामद कर लिया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए शिवशंकर सिंह उर्फ घूरे के खिलाफ जिले के आलावा गाजीपुर व जौनपुर जिले में भी दो दर्जन से ज्यादा संगीन मामले दर्ज बताए गए हैं।