आजमगढ़ : पुलिस के हत्थे चढ़ा गैंगस्टर एक्ट में वांछित अपराधी
By -Youth India Times
Wednesday, January 18, 20231 minute read
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। संगठित गिरोह बनाकर शराब के अवैध कारोबार में संलिप्त गाजीपुर जिले के शराब माफिया अमित कुमार उर्फ भैयालाल निषाद गैंग में शामिल एक अपराधी को मेंहनगर थाने की पुलिस ने क्षेत्र के सिंहपुर बाजार से बुधवार की सुबह गिरफ्तार किया है। बताते हैं कि नकली शराब के अवैध कारोबार में लिप्त शराब माफिया अमित कुमार उर्फ भैयालाल निषाद पुत्र रामबधाई उर्फ बैजू गाजीपुर जिले के खानपुर थाना अंतर्गत पटना गांव का निवासी है। उसके गिरोह में तरवां क्षेत्र के बेलहाडीह (लोहासनपुरवा) निवासी किशोर कुमार पुत्र परशुराम, मेहनाजपुर क्षेत्र के जमुखा निवासी मनोज कुमार पुत्र हरिप्रसाद के साथ ही गाजीपुर जिले के नंदगंज थाना अंतर्गत पिपरई निवासी पप्पू राजभर पुत्र झम्मन राजभर तथा शादियाबाद थाना क्षेत्र के हरिदासपुर काशी ग्राम निवासी रूदल राम पुत्र शिवमुनि शामिल हैं। इस मामले में पुलिस की आख्या रिपोर्ट के आधार पर गिरोह के सभी सदस्यों को गैंगस्टर एक्ट में पाबंद किया गया है। बुधवार को पुलिस ने मेंहनगर क्षेत्र के सिंहपुर बाजार से गैंगस्टर एक्ट में वांछित आरोपी पप्पू राजभर निवासी ग्राम पिपरई थाना क्षेत्र नंदगंज जिला गाजीपुर को गिरफ्तार कर लिया।