काल गर्ल के इश्क में तबाह हुआ युवक

Youth India Times
By -
0

दूसरी पत्नी बताकर लड़की ने की मुकदमों की बौछार
आजमगढ़ पुलिस ने कुछ साल पहले सेक्स रैकेट के साथ किया था गिरफ्तार
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक शख्स को कॉल गर्ल के साथ दिल्लगी लगाना महंगा पड़ गया। पहले उसकी पत्नी को कैंसर हो गया। बाद में दूरी बढ़ाने पर कॉल गर्ल ने युवक पर मुकदमों की बौछार कर दी। पुलिस ने अब युवक को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। आजमगढ़ पुलिस ने कुछ साल पहले एक सेक्स रैकेट का खुलासा किया था। वहीं पर देहव्यापार का धंधा करने के आरोप में एक युवती पकड़ी गई थी। वहां से युवती प्रयागराज आ गई। यहां भी वह सेक्स रैकेट के धंधे में लिप्त हो गई। सामाजिक तानाबाना के लिए उसने शादी भी कर ली। इस बीच एक सरकारी कर्मचारी कॉल गर्ल के नजदीक पहुंच गया। धीरे-धीरे इश्क परवान चढ़ने लगा तो युवती ने अपने पति से दूरी बना ली। युवती ने सरकारी कर्मचारी को प्रेमजाल में फंसा लिया और नजदीकियां बढ़ा लीं। फोटो और सेल्फी भी आ गई। इस बीच साल 2020 में युवक की पत्नी को कैंसर हो गया। इलाज के दौरान उसकी पत्नी की मौत हो गई। मुखाग्नि के वक्त ही युवक की दूसरी पत्नी बताते हुए युवती वहां पहुंची तो विवाद बढ़ गया। कॉल गर्ल ने मोबाइल से वीडियो बनाने की कोशिश की तो लोगों ने मोबाइल छीन लिया। युवती ने लूट की रिपोर्ट दर्ज करा दी। विवाद बढ़ने लगा तो युवक ने दूरी बना ली। वहीं, युवती ने खुद को पत्नी होने का दावा किया। इस बीच दोनों के बीच तकरार हुई तो युवती ने जानलेवा हमले की एक और एफआईआर दर्ज करा दी। पुलिस को कहानी की सच्चाई पता थी। दोनों ही मुकदमों में कार्रवाई नहीं हो रही थी। कॉल गर्ल कही जाने वाली युवती ने इंसाफ के लिए पत्राचार शुरू किया। सीएम समेत अन्य को लिखे पत्र में धमकी दी कि अगर उसे इंसाफ नहीं मिला तो वह आत्मदाह कर लेगी। पुलिस ने युवक को जेल भेज दिया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)