रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। मुबारकपुर पुलिस ने बीते नवंबर माह में हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में आरोपित एक व्यक्ति को शनिवार की सुबह मुबारकपुर कस्बे के रोडवेज चौराहे से गिरफ्तार कर लिया। मुबारकपुर क्षेत्र की रहने वाली पीड़ित महिला ने बीते २४ नवंबर को अपने साथ सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए क्षेत्र के कुकुरसंडा ग्राम निवासी रियाज पुत्र सरवर, इजहार पुत्र फरीद तथा उमर पुत्र फरीद के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई है। शनिवार की सुबह उपनिरीक्षक दशाराज सिंह को सूचना मिली कि गैंगरेप के मामले में वांछित एक आरोपी रियाज पुत्र सरवर उर्फ सरदार मुबारकपुर कस्बे में रोडवेज चौराहे पर मौजूद है। पुलिस तत्काल सक्रिय हुई और बताए गए स्थान पर दबिश देकर आरोपी को धर दबोचा गया।