आजमगढ़: थाना परिसर में बने भोजनालय, शौचालय व जनसुनवाई कक्ष का लोकार्पण
By -Youth India Times
Wednesday, January 11, 2023
0
रिपोर्ट-आरपी सिंह आजमगढ़। फूलपुर कोतवाली परिसर में जनसहयोग से बने जनसुनवाई कक्ष, भोजनालय, शौचालय एवं पासपोर्ट कक्ष का लोकार्पण मंगलवार की देर शाम एसपी रूरल राहुल रूसिया ने फीता काट कर किया। फूलपुर कोतवाल अनिल कुमार सिंह के अथक प्रयास और जनता के सहयोग से नवनिर्मित जन सुनवाई कक्ष, भोजनालय, पासपोर्ट कार्यालय, उपनिरीक्षक कक्ष तथा शौचालय की निर्माण कराया गया है। मंगलवार की देर शाम कोतवाली पहुंचे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल रुसिया एवं क्षेत्राधिकारी फूलपुर अनिल कुमार वर्मा ने संयुक्त रुप से फीता काटकर नवनिर्मित भवनों का लोकार्पण किया। इस दौरान कोतवाली परिसर को खूब सजाया और संवारा गया था। लोकार्पण से पूर्व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने कोतवाली परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि फूलपुर के लोगों ने जो प्यार और सम्मान पुलिस को दिया है, वह काफी सहरानीय है। इस तरह से मिले जन सहयोग से पुलिस विभाग प्रफुल्लित है। आज जिस तरह से कोतवाली का सुन्दरीकरण किया गया है, यह देखने लायक है। इस कार्य को करने वाले मजदूरों और कारीगरों की पुलिस अधिकारियों ने जमकर सराहना की। उन्होने कोतवाल अनिल सिंह की सराहना करते हुए कहा कि इसके पहले सरायमीर थाने के प्रभारी रहे अनिल सिंह ने वहां भी अपने प्रयास से थाने को सजाने का कार्य किया था,उनका यह प्रयास वाकई काबिले तारीफ है। फूलपुर कोतवाली का प्रभार ग्रहण करने के बाद प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह ने अब फूलपुर कोतवाली को सजाने के काम किया है, वह सराहनीय है। भवन लोकार्पण के मौके पर उपजिलाधिकारी फूलपुर नरेंद्र गंगवार, अपराध निरीक्षक संजय सिंह, हेड कांस्टेबल अरविंद यादव, हेड मोहर्रिर प्रदीप भारती,जेपी सिंह,राम बचन गौड़, शिवशंकर, महिला आरक्षी बबली साहू, डा० मोहम्मद फैसल, मोहमद दानिश, अजय जायसवाल, मानिकचंद,अमरनाथ बरनवाल, पूर्व प्रधान रामकेवल तिवारी, हीरेन्द्र प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे। अंत में कोतवाल अनिल सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का आभार प्रकट किया।