आजमगढ़: डीआईजी अखिलेश कुमार का पुलिस महानिरीक्षक पद पर प्रोन्नत
By -Youth India Times
Sunday, January 01, 20233 minute read
0
एडीजी जोन वाराणसी रामकुमार द्वारा रैंक प्रतीक लगाकर दी गई शुभकामना आजमगढ़। एडीजी वाराणसी, जोन वाराणसी राम कुमार द्वारा डीआईजी आजमगढ़ अखिलेश कुमार के पुलिस महानिरीक्षक पद पर प्रोन्नत होने पर रैंक प्रतीक लगाकर प्रोन्नति की शुभकामनाएं दी गयी। राज्य सरकार ने सूबे के 45 आईएएस और 47 आईपीएस अफसरों को प्रोन्नति की सौगात दी है। आईएएस अफसरों को प्रमुख सचिव से प्रोन्नत वेतनमान तक की सौगात दी गयी है जबकि आईपीएस अफसरों की एडीजी से लेकर सेलेक्शन ग्रेड़ तक की पदोन्नति की गई है। इन सभी की डीसीपी हाल ही में संपन्न हुई थी। इनकी तैनाती का आदेश जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। आईपीएस के प्रमोशन के आदेश के मुताबिक दो आईपीएस को एडीजी, छः को आईजी, आठ को डीआईजी के पद पर प्रोन्नत किया गया है जबकि 31 अधिकारियों को सेलेक्शन ग्रेड दिया गया है। आदेश के मुताबिक 1998 बैच के आईपीएस भगवान स्वरूप श्रीवास्तव और अमित चंद्रा को आईजी से एडीजी के पद पर प्रोन्नत किया गया है। इसी तरह वर्ष 2005 बैच के आरके भारद्वाज, ड़ॉ. उपेंद्र कुमार अग्रवाल, जे. रविन्दर गौड़़, दीपक कुमार, सुभाष चंद्र दुबे और अखिलेश कुमार (आजमगढ़) को डीआईजी से आईजी के पद पर प्रोन्नत किया गया है। इसी तरह वर्ष 2009 बैच के केशव कुमार चौधरी, अजय कुमार साहनी, अनीस अहमद अंसारी, अखिलेश कुमार चौरसिया, शिवासिम्पी चन्नप्पा, दिनेश कुमार पी., मुनिराज जी. और बबलू कुमार को डीआईजी के पद पर प्रोन्नत किया गया है। इसके अलावा 2010 बैच के 31 आईपीएस अधिकारियों को सेलेक्शन ग्रेड प्रदान किया गया है। इनमें कलानिधि नैथानी, प्रभाकर चौधरी, संजीव त्यागी, पूनम, कुंतल किशोर, हरीश चंद्र, सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज, सत्येंद्र कुमार, राठौड़़ किरीट कुमार, शिव हरी मीना, शैलेश कुमार यादव, मिर्जा मंजर बेग, राहुल राज, शफीक अहमद, राधेश्याम, कल्पना सक्सेना, सुरेश्वर, जय प्रकाश, रामजी सिंह यादव, संजय सिंह, राम किशुन, राजकमल यादव, राकेश पुष्कर, मनोज कुमार सोनकर, कुलदीप नारायन, मनीराम सिंह, किरन यादव, सुरेंद्र बहादुर, शहाब रशीद खां, एस. आनंद और राजीव नारायन मिश्रा शामिल हैं। इन सभी अधिकारियों की तैनाती का आदेश गृह विभाग द्वारा जल्द जारी किया जाएगा। सूबे के मुख्य सचिव डीएस मिश्र को एक वर्ष का सेवा विस्तार मिलने के एक दिन बाद 31 दिसम्बर को 45 अफसरों को सेलेक्शन ग्रेड का वेतनमानॉ एबव सुपर टाइम व सुपर टाइम स्केल दिया गया है। एबव सुपर टाइम स्केल पाने वाले अफसरों में यूपी कॉड़र 1998 बैच के छह आईएएस आलोक कुमार तृतीय, अनिल कुमार तृतीय, अनिल कुमार सागर, पनधारी यादव, अजय चौहान के साथ नीना शर्मा को पे मैट्रिक लेवल 15 में 182200-224100 प्रदान किया गया। इसी तरह 2007 बैच के आईएएस अफसरों में सुहास एलवाई, श्रीमती चौत्रा वी, ड़ा. मुथुकुमारस्वामी बी, प्रभु नारायण सिंह, अभय, ड़ा. आदर्श सिंह, शीतल वर्मा को सुपर टाइम वेतनमान 144200-218200 (पे मेट्रिक्स में लेवल 14) प्रदान किया गया। इसके साथ ही 2010 बैच के 30 आईएएस अफसरों को भी प्रोन्नति मिली है। इनमें आलोक कुमार को सुपर टाइम स्केल में पे मैट्रिक्स लेवल 14 व आशुतोष निरंजन, कुमार प्रशांत, नेहा शर्मा, मोनिका रानी, शम्भू कुमार, योगेश कुमार, सुजीत कुमार, नितीश कुमार, संदीप कौर, दुर्गा शक्ति नागपाल, रवीन्द्र कुमार प्रथम, इन्द्र विक्रम सिंह, ड़ा. हीरालाल, रामयज्ञ मिश्र, शैलेन्द्र कुमार सिंह, प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव, राकेश कुमार सिंह द्वितीय, ड़ा. अनिल कुमार सिंह, साहब सिंह, नगेन्द्र प्रताप, श्रीश चन्द्र वर्मा, दिव्य प्रकाश गिरि, मानवेन्द्र सिंह, अटल कुमार राय, नरेन्द्र प्रसाद पांडे, सुरेन्द्र राम, ओम प्रकाश आर्य, कृष्ण कुमार, सुधा वर्मा को पे मैट्रिक्स लेवल 13 प्रदान किया गया है।