मऊ : बेहतरीन रणनीति के द्वारा बेहतर मतों के अंतर से विधान परिषद का चुनाव जीतेंगे-सुभाष यदुवंश
By -Youth India Times
Saturday, January 21, 2023
0
रिपोर्ट-संजीव राय मऊ। भारतीय जनता पार्टी द्वारा स्नातक विधान परिषद चुनाव को ध्यान में रखते हुए जनपद कार्यालय पर एक आवश्यक बैठक आहूत की गई। बैठक के मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री तथा विधान परिषद सदस्य सुभाष यदुवंश रहे। प्रदेश मंत्री ने विधान परिषद चुनाव में पार्टी द्वारा प्रदत्त विभिन्न दायित्वों का निर्वहन कर रहे कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए उनके कार्यों की समीक्षा की। प्रदेश मंत्री ने कार्यकर्ताओं से कहा की उचित रणनीति और अनुशासन के द्वारा ही चुनाव को जीता जा सकता है। हमे प्रत्येक वोट को ध्यान में रखकर अपनी कार्यप्रणाली को सुचारू ढंग से चलानी है। हम अपने बेहतरीन रणनीति के द्वारा निश्चित ही बेहतर मतों के अंतर से विधान परिषद का चुनाव जीतेंगे। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार गुप्ता, मुन्ना दुबे, रामाश्रय मौर्य, नूपुर अग्रवाल, कृष्णा राजभर, कृष्ण कांत राय, राघवेंद्र राय शर्मा, मयंक मद्धेशिया, राहुल उपाध्याय, सुनील यादव, सुधीर सोनकर, अभिषेक राय, सूरज चौहान, आशुतोष राय, विनोद गुप्ता, आकाश मल्ल, पंकज राजभर समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।