आजमगढ़ : रिकार्डधारी जिया राय के सिर सजे ताज में जड़ा एक और नगीना
By -Youth India Times
Monday, January 30, 20231 minute read
0
तैराकी के क्षेत्र में विश्व रिकार्ड कायम कर चुकी है जनपद की बिटिया रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। तैराकी के क्षेत्र में विश्व रिकॉर्ड हासिल कर चुकी जनपद की जलपरी जिया राय के सिर पर सजे ताज में एक और नगीना जड़ गया है। होनहार बिटिया की इस उपलब्धि पर पूरा जनपद फूले नहीं समा रहा। इस बार स्राइवर- कैनेडी स्टूडेंट अचीवमेंट 2023 का अवार्ड विकलांग छात्रों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए समर्पित विश्व के सबसे बड़े पेशेवर संगठन आटिज्म एंड डेवलपमेंट डिसएबिलिटीज (डीएडीडी) ने बीते 19 जनवरी को यूएसए के फ्लोरिडा स्टेट में जिया राय को आमंत्रित कर यह अवार्ड उन्हें प्रदान किया है। हालांकि यह अवार्ड हासिल करने के लिए फ्लोरिडा न पहुंच पाने के कारण जिया ने इसे वर्चुअल माध्यम से हासिल किया है। जिले की सगड़ी तहसील क्षेत्र में स्थित कटाई अलीमुद्दीनपुर ग्राम निवासी व मुंबई शहर स्थित जलसेना मुख्यालय में तैनात मदन राय के घर जन्मी 14 वर्षीय पुत्री जिया राय ओपन वाटर स्विमिंग में कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी हैं। विगत 29 दिसंबर 2022 को जिया ने खुले समुद्र में तैरकर 1100 किमी० की दूरी तय कर पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा था। इसके पूर्व बीते साल 20 मार्च को जिया ने श्रीलंका के तलाईमन्नार से भारत के धनुसकोडि तक कुल 29 किमी० की दूरी 13 घंटे 10 मिनट में तय कर विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी हैं।