आजमगढ़ : पुण्य तिथि पर याद किए गए पूर्व सांसद रामकृष्ण

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-आरपी सिंह
आजमगढ़। पूर्व सांसद स्व० रामकृष्ण यादव की तीसरी बरसी पर बुधवार को फूलपुर क्षेत्र में उनके पैतृक गांव आंधीपुर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान लोगो ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा करते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया। पुण्यतिथि के अवसर पूर्व सांसद रामकृष्ण यादव की याद में लोगों ने पौधरोपण किया।
फूलपुर तहसील के आँधीपुर में पूर्व सांसद स्व० रामकृष्ण यादव की तीसरी पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित लोगों ने दिवंगत पूर्व सांसद के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि पूर्व सांसद एवं गन्ना शोध संस्थान के पूर्व उपाध्यक्ष स्व० रामकृष्ण यादव ने हमेशा समाज को जोड़ने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। वह जनवादी चिंतक, प्रखर वक्ता और सामाजिक एकता के प्रतीक थे। उनके समाजिक समरसता की सोच ही थी जो लोगों के दिलो में जगह बनाये हुए हैं। समारोह की अध्यक्षता डा० सुभाष यादव और संचालन दिनेश यादव ने किया। इस मौके पर पूर्व सांसद की पत्नी विमला देवी ने लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए 50 फलदार पौधों का वितरण किया। इस अवसर रागिनी, रसना देवी, मनोज यादव, अजय यादव, राजेश यादव, डा० उदयभान यादव, नसीम अहमद, रामकुमार यादव, अच्छेलाल यादव, रविन्द्र यादव, पुट्टू यादव, दारा यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)