आजमगढ़ : समाजसेवी संस्थाओं ने गरीबों के बीच किया कम्बल वितरण
By -Youth India Times
Wednesday, January 18, 2023
0
रिपोर्ट-आरपी सिंह आजमगढ़। फूलपुर तहसील मुख्यालय पर बुधवार को इस्लाम मेमोरियल एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट एवं भारतीय दिव्यांग सेवा समिति के तत्वावधान में शारीरिक रूप से दिव्यांग, गरीब व लाचार लोगों के बीच कंबल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर दिव्यांगों व जरूरतमन्दों को कम्बल वितरित किया गया। साथ ही संस्थाओं द्वारा गरीबों, दिव्यांगजनों के कल्याण व उनके अधिकार के लिए जागरूकता कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। बुधवार को कस्बे में आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने गरीब व दिव्यांग उन्मूलन के बारे में अपने-अपने विचार रखे। इस मौके पर तीन सौ से अधिक लोगों को कम्बल वितरित किया गया। इस आयोजन में सहयोग करने वाले लोगों के लिए संस्था के अध्यक्ष रफीक सर ने सभी को धन्यवाद दिया। इस मौके पर यशवंत यादव ,डा० राशिद, अजीत कुमार, मोहम्मद दानिश (रूमी), अबुजैश अंसारी, डा० राजेन्द्र प्रसाद, विजय कुमार यादव, शनि सिंह, मो० फ़ारूख, मो० अकरम, साजिद नेता, मुख्तार अहमद, डा० अज़ीम, मोअज़्ज़म अलीज़, विनोद, बाबूराम गुप्ता, साकिब, अरमान हारून आज़मी आदि लोग उपस्थित रहे।