मऊ : कबड्डी खिलाड़ी की आकस्मिक मौत से पूरे गांव में मचा कोहराम

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-संजीव राय
मऊ। हलधरपुर थाना क्षेत्र के गांव देवदह में शनिवार की रात्रि में 26 बर्षीय कब्बड्डी खिलाड़ी की आकस्मिक मौत से पूरे गांव में कोहराम मच गया। शनिवार के शाम को कब्बड्डी खिलाड़ी धर्मराज चौहान पुत्र शिवबचन चौहान की अचानक तबीयत खराब हो गई। परिजनों को जानकारी हुई तो वह धर्मराज चौहान को इलाज के लिए मऊ अस्पताल लेकर जा रहे थे। बीच रास्ते में तबीयत ज्यादा खराब हो और बीच रास्ते में ही खिलाड़ी की मौत हो गई। मौत की खबर पूरे गांव में सनसनी फ़ैल गई। मौत की खबर पाते ही माता धर्मावती देवी दहाड़े मारकर रो रही थी। मृतका तीन भाई तथा तीन बहनें हैं जिसमें सबसे बड़ा धर्मराज चौहान, दूसरे नंबर पर मुन्ना चौहान, तीसरे नंबर पर चन्द्र शेखर चौहान भी अच्छा कब्बड्डी खिलाड़ी है। पिता राजकोट (अहमदाबाद) में किसी कम्पनी में काम करते हैं। मृतक खिलाड़ी का अन्तिम संस्कार गंगा घाट गाजीपुर में रविवार को किया गया मुखाग्नि मृतका के पिता शिवबचन चौहान ने किया।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)