आजमगढ़ : पूर्व महिला प्रधान की पीट-पीटकर हत्या

Youth India Times
By -
0


आजमगढ़। जहानागंज क्षेत्र के बड़ौदा खुर्द गांव में मंगलवार की दोपहर आबादी की जमीन में टीनशेड रखने को लेकर हुए विवाद में पूर्व महिला प्रधान की लाठी-डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। मारपीट उनके पति सहित दो लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों में काफी समय से विवाद चल रहा था। घटना के बाद हमलावर फरार हो गए। पति ने छह लोगों के विरुद्ध तहरीर दी है। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुटी है।
बड़ौदा खुर्द गांव निवासी कौशिल्या देवी (46) पत्नी राजेश 2010 से 2015 तक गांव की प्रधान थीं। पट्टीदार राजकुमा उनका जमीन को लेकर विवाद है। जिसका मुकदमा दीवानी न्यायालय में लंबित है। मंगलवार की दोपहर कौशिल्या देवी पक्ष के लोग आबादी की जमीन में टिनशेड रख रहे थे। जिसे लेकर दूसरे पक्ष के लोगों से विवाद हो गया । गालीगलौज के साथ ही दोनों तरफ से लाठी-डंडे निकल आए और मारपीट होने लगी। दूसरे के पक्ष के हमले में कौशिल्या देवी, उनके पति राजेश व देवरानी घायल हो गईं। घटना के चलते गांव में अफरातफरी मच गई। परिजन तीनों को लेकर राजकीय मेडिकल कॉलेज चक्रपानपुर पहुंचे। यहां डॉक्टर ने कौशिल्या को मृत घोषित कर दिया। उनके तीन बेटे हैं। पूर्व प्रधान की मौत के बा कोहराम मचा है। घटना के बाद से हमलावर घर छोड़कर फरार हो गए हैं। पति राजेश ने दूसरे पक्ष के राजकुमार, दीपक सहित छह लोगों के विरुद्ध तहरीर दी। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। गांव में तनाव को देखते हुए फोर्स तैनात कर दी गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)