रिपोर्ट-संजीव राय मऊ। समाजवादी पार्टी के नि.जिलाध्यक्ष दूधनाथ यादव ने बताया कि समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री विधायक शिवपाल यादव बुधवार को लखनऊ से चलकर मऊ होते हुए बलिया के लिए प्रस्थान करेंगे। जिनका स्वागत मऊ आजमगढ़ बॉर्डर से पहले मुहम्मदाबाद के कैलेण्डर पर दिन के 12ः00 बजे किया जाएगा। स्वागत के क्रम में बॉर्डर से चलकर मऊ एवं बलिया मोड पर कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया जाएगा। स्वागत कार्यक्रम में जनपद के सभी वरिष्ठ नेता कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।