आजमगढ़: दबंग भूमाफिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग, सौंपा ज्ञापन

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़। शहर से सटे अहियाई ग्राम सभा के ग्रामीण काफी दिनों से भू-माफियाओं से परेशान हैं। पैमाइश कराने और दंबगों का अतिक्रमण हटाए जाने के लिए एसडीएम ने लेखपाल और कानूनगो की टीम गठित की थी लेकिन बुधवार को जब टीम मौके पर नहीं पहुंची तो नाराज ग्रामीणों ने पुनः एसडीएम को एक पत्रक सौंपकर दबंग भू-माफिया के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग किया है। गुलामी का पुरा निवासी कैलाश कुमार का आरोप है कि अहियाई गांव के आराजी गाटा 133 जो कि कब्रिस्तान और 134 पशुचर के नाम से अंकित है। लेकिन उपरोक्त दोनों गाटों पर आधा दर्जन भू-माफियाओं का कब्जा है। इसी को लेकर हमने पूर्व में शिकायती पत्र दिया तो हल्का लेखपाल द्वारा कागजों में ही पत्थर नसब करा दिया गया लेकिन अभी तक उक्त भूमि से कब्जा नहीं हटवाया गया। विरोध पर इन लोगों द्वारा जाति-सूचक अपशब्दों और दुव्यर्वहार किया जाता है। ग्रामवासियों ने जिला प्रशासन को शिकायती पत्र सौंपकर उक्त दोनों गाटा का अन्य लेखपाल व कानूनगों के मौजूदगी में पैमाइश कराकर भूमि खाली कराए जाने की मांग किया है। इसके साथ ही ग्रामीणों ने अल्टीमेटम दिया कि अगर 15 दिन के भीतर आवश्यक कार्यवाही नहीं की गई तो डीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। इस अवसर परं संतोष, रामचन्दर, रामरू, विशाल, अजय भारती, सनी, अनिल, भुरगु, अमरनाथ, लालजी, भीम, बलई आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)