आजमगढ़ : रैपिड सर्वे में कोताही क्षम्य नहीं-संतरंजन
By -Youth India Times
Saturday, January 28, 2023
0
मेंहनगर में सर्वे के लिए प्रशिक्षित किए जा रहे बीएलओ रिपोर्ट-दीपक सिंह आजमगढ़। नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर पिछड़े वर्ग का रैपिड सर्वे कराने हेतु बूथ लेवल अधिकारियों को प्रशिक्षित किए जाने का क्रम शुरू है। इसी परिपेक्ष्य में मेंहनगर नगर पंचायत क्षेत्र में कार्यरत बीएलओ को प्रशिक्षित किया गया। इस मामले में एसडीएम मेंहनगर संतरंजन ने सभी बीएलओ को चेताया कि शासन के निर्देश पर कराए जा रहे सर्वे कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। मेंहनगर तहसील सभागार में शनिवार को आयोजित प्रशिक्षण शिविर का जायजा लेने पहुंचे एसडीएम संतरंजन ने प्रशिक्षुओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उपस्थित बीएलओ को प्रशिक्षित करते हुए श्री रंजन ने घर -घर जाकर रैपिड सर्वे सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया कि आगामी दो फरवरी तक प्रत्येक दशा में सर्वे कार्य पूर्ण कर लिए जाएं। इस कार्य में कोई परिवार छूटने न पाए। साथ ही एसडीएम ने चेताया कि शासन के इस प्राथमिकता वाले कार्यो में शिथिलता बरते जाने पर संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान निर्वाचन लिपिक कल्पनाथ मौर्य, अशोक दुबे, आनंदमणि पांडेय,अरुण यादव, राहुल सिंह, विकास गिरी आदि उपस्थित रहे।