लखनऊ। शासन ने शुक्रवार को 11 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। लंबे समय से महत्वहीन पदों पर तैनात कई आईपीएस अधिकारियों को अब महत्वपूर्ण पदों पर तैनाती दी गई है। जौनपुर के पुलिस अधीक्षक अजय साहनी को पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। डॉक्टर अजय पाल को पुलिस अधीक्षक जौनपुर बनाया गया। अनंत देव को भी पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे प्रयागराज पद पर तैनाती दी गई है।