आईपीएस के बाद 12 पीपीएस अफसरों के तबादले, देखें पूरी लिस्ट

Youth India Times
By -
0

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार राज्य में बेहतर कानून व्यवस्था स्थापित करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। यही वजह है कि यूपी में एक बार फिर बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। शासन ने शुक्रवार को 11 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। वहीं ips के बाद अब 12 पीपीएस के भी तबादले किए हैं। अपर पुलिस महानिदेशक एन रविंदर ने सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से कार्यभार संभालने का आदेश जारी किया है।
रवि कुमार सिंह एसीपी गाजियाबाद, सुनील कुमार सिंह डीएसपी मैनपुरी, सुजीत कुमार राय एसीपी गाजियाबाद, महेश त्यागी एसीपी नोएडा, नवीना शुक्ला डीएसपी गोंडा, संतोष कुमार डीएसपी श्रावस्ती, राजीव द्विवेदी डीएसपी अलीगढ़, पवन गौतम एसीपी नोएडा, अजीत कुमार एसीपी गाजियाबाद, शाहिदा नसरीन मंडला अधिकारी अलीगढ़, दद्दन प्रसाद डीएसपी सोनभद्र, सत्य प्रकाश शर्मा एसीपी एलआईयू आगरा बनाए गए हैं। इससे पहले लंबे समय से महत्वहीन पदों पर तैनात 11 आईपीएस अधिकारियों को महत्वपूर्ण पदों पर तैनाती दी गई है। डॉक्टर अजय पाल को पुलिस अधीक्षक जौनपुर बनाया गया। वहीं अनंत देव को भी पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे प्रयागराज पद पर तैनाती दी गई। अजय साहनी पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर, पवन कुमार पुलिस अधीक्षक एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स, शिवहरी मीणा पुलिस अधीक्षक साइबरक्राइम, रोहन प्रमोद बोत्रे पुलिस अधीक्षक महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन, दिनेश त्रिपाठी पुलिस अधीक्षक डायल 112, विनीत जायसवाल पुलिस उपायुक्त लखनऊ कमिश्नरेट बनाए गए।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)