आजमगढ़ : 13 दुकानों से लिये गये खाद्य पदार्थों के नमूने

Youth India Times
By -
1 minute read
0

डीएम के आदेश पर सेहदा, भंवरनाथ, अहरौला, नरौली एवं सिधारी क्षेत्र की दुकानों पर पहुंची खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम
आजमगढ़। जिलाधिकारी के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के टीम द्वारा जनपद आजमगढ़ में विभिन्न स्थान सेहदा, भंवरनाथ, अहरौला, नरौली एवं सिधारी से मिठाई की दुकान एवं दुग्ध विक्रेताओं से 08 दूध व 01 पनीर का नमूना जांच हेतु संग्रहित किया गया तथा उक्त के साथ-साथ खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के दल के द्वारा सदर अस्पताल के सामने से शिकायत निस्तारण के क्रम 01 जलेबी का नमूना लिया गया। तत्पश्चात् टीम द्वारा संदेह के आधार पर निजामाबाद से 01 मटर दाल व 01 बेसन तथा बिन्द्रा बाजार से 01 बूंदी के लड्डू का भी नमूना संग्रह किया गया। इस प्रकार टीम ने कार्यवाही के दौरान कुल 13 नमूनों का संग्रहण संदेह के आधार पर जांच हेतु किया गया। उक्त बाजारों में खाद्य कारोबारकर्ताओं को पंजीकरण/अनुज्ञप्ति बनवाने हेतु जागरूक किया गया तथा नगर पालिका परिषद मुबारकपुर में कैम्प लगाकर पंजीकरण/अनुज्ञप्ति का आनलाइन कराकर, उसे मौके पर ही क्षेत्रीय खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा जारी कर खाद्य कारोबारकर्ताओं को दिया गया। सहायक आयुक्त (खाद्य)-2 आज़मगढ़ ने बताया कि छापेमार कार्यवाही अनवरत रूप से जारी रहेगी एवं आम जनमानस से अपील की गयी कि वे खाद्य सामग्री लेने से पहले उसकी जांच परख अच्छे से कर लें एवं उसकी भी जांच परख करने के पश्चात संतुष्ट होने पर ही क्रय करें। उक्त छापेमार दलों में खाद्य सुरक्षा अधिकारी राकेश कुमार शुक्ला, रामबुझावन चौहान, रामचन्द्र यादव, प्रेमचन्द्र, किर्ती आनन्द, संजय कुमार सिंह, अंकित कुमार सिंह एवं अमर नाथ शामिल रहें।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 8, April 2025