आजमगढ़ : जिपं की बैठक में 145.96 करोड़ के प्रस्ताव को मंजूरी

Youth India Times
By -
3 minute read
0

जर्जर सड़कों और बिजली की दुर्दशा को लेकर सदस्यों ने अधिकारियों को घेरा
आजमगढ़। नेहरू हाल सभागार में शनिवार को जिला पंचायत बोर्ड की बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान सदस्यों ने क्षेत्र की जर्जर सड़कों और बिजली की दुर्व्यस्था को लेकर अधिकारियों को घेरा। बैठक में सर्वसम्मति से सदस्यों ने 145.96 करोड़ के प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दी। जिला पंचायत बोर्ड की बैठक काफी हंगामेदार रही। सदस्यों ने जर्जर सड़कों और बिजली की दुर्दशा को लेकर अधिकारियों को घेरा।
बैठक में सदस्यों ने जिला पंचायत की बोर्ड की बैठक साल में छह बार न होने पर नाराजगी जताई। सदस्यों ने कहा कि जब एक वर्ष में छह बार बैठक कराने का नियम है तो यह बैठक होनी ही चाहिए। एक बैठक में अगली बैठक नियत हो जानी चाहिए। बैठक में मिर्जापुर ब्लाक प्रमुख बलवंत यादव बिजली विभाग पर काफी बरसे। उन्होंने कहा कि मिर्जापुर ब्लाक से 80 हजार रुपये हर महीन बिजली का बिल अदा किया जाता है इसके बाद भी ब्लाक में बिजली नहीं होती। जिसके कारण कार्य बाधित होते हैं। उन्होंने पशुपालन विभाग को भी कटघरे में खड़ा किया और कहा कि जो छुट्टा पशु गोशालाओं में भेजे जाते हैं वह दूसरे दिन फिर घूमते नजर आते हैं। पशुपालन विभाग इनका जीयो टैग भी नहीं करता है जिसके कारण लोगों को परेशानी होती है। जिला पंचायत सदस्य आशीर्वाद यादव ने बिजली की दुर्व्यवस्था को लेकर सवाल खड़ा किया। उन्होंने कहा कि पिछली बैठक में ही उन्होंने विभाग को घिनहापुर में जमीन से सटे 11000 वोल्ट के तार को ऊपर कराने की मांग की गई थी लेकिन अब तक इस पर विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। वहीं जियासड़ गांव में गुलजार राम के दरवाजे पर बिजली का पोल काफी दिन से टूटा हुआ है उसे कहने के बाद भी नहीं बदला गया। जिला पंचायत सदस्य पप्पू कुमार यादव ने जर्जर सड़कों के मुद्दे पर पीडब्ल्यूडी को कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि अगस्त महीने में सीएम द्वारा हरिहरपुर गांव का दौरा किया गया था। उनके आगमन पर सड़क का लेपन कराया गया था। आज उस सड़क की सारी गिट्टियां उखड़ गई हैं। मेरे द्वारा द्वारा पिछली बैठक में इसकी पटरियों पर हुए अतिक्रमण के बारे में बताया गया था लेकिन अभी तक उसे भी नहीं हटाया गया है। हाफिजपुर चौराहे से मनचोभा, शेखपुर-गंगापुर, भोर्रा मकबूलपुर से नयापुरा, अइनिया संपर्क मार्ग आदि की हालत में सुधार के लिए मेरे द्वारा कई बार मांग की गई लेकिन अब तक इनमें कोई सुधार नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि सबसे खराब हालत आजमगढ़ निजामाबाद मार्ग की है। भदुली पुल के बाद इस पर चलने लायक मार्ग नहीं है। इसके बाद भी अब तक इसकी मरम्मत नहीं कराई गई। उन्होंने करतालपुर तिराहे को खतरनाक बताते हुए डिवाइडर की लंबाई को बढ़ाने की मांग की। बैठक में कुल 145.96 लाख रुपये के प्रस्ताव को सदस्यों ने मंजूरी प्रदान की। जिसमें अनुपूरक बजट 2022-23 का 69.35 करोड़ और मूल बजट वित्तीय वर्ष 2023-24 का 76.61 करोड़ रुपये रहा। जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव ने सभी सदस्यों और अधिकारियों का आभार प्रकट किया। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख प्रमोद यादव, राजेश यादव, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि मनीष मिश्रा, सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला, सीएमओ डा. आईएन तिवारी, सांसद प्रतिनिधि संतोष श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 15, April 2025