तीन बच्चों की मां के इश्क में पड़ा 17 साल का लड़का, उठाया कठोर कदम

Youth India Times
By -
0

शाहजहापुर। प्रेम-प्रसंग में पड़कर एक नाबालिग ने अपनी जान दे दी। यूपी के शाहजहांपुर जिले में शादीशुदा महिला के इश्क में पड़े एक लड़के ने दो दिन पहले जहर खा लिया। गुरुवार रात निजी अस्पताल में भर्ती किशोर की मौत हो गई। पुलिस ने आरोप के आधार पर महिला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थाना सदर बाजार क्षेत्र में शाहबाजनगर रोड शांतिपुरम कालोनी निवासी उस्मान बारसी के बेटे साहिब की उम्र तकरीबन 17 साल थी। शादीशुदा महिला व तीन बच्चो की मां के चक्कर में पड़कर 22 फरवरी की सुबह 11 बजे साहिब ने जहर खा लिया था। हालत बिगड़ने पर परिवार लोगों को घटना की जानकारी हुई।
साहिब को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। गुरुवार रात उसकी ज्यादा हालत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई। मृतक के पिता उस्मान वारसी ने थाने में तहरीर दी। उन्होंने बताया कि निगोही के मोहल्ला गौसनगर की रहने वाली एक शादीशुदा महिला करीब पांच माह से मोहल्ले में एक मकान में किराए पर रह रही है। बेटा उससे बात करता था। कुछ दिन से महिला बेटे से शादी करने का दबाव बना रही थी। बेटे ने शादी करने से मना कर दिया था। महिला ने बेटे को बदनाम करने की धमका दी । जिससे परेशान होकर बेटे ने जहर खा लिया और उसकी मौत हो गई।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)