आजमगढ़ : अभियान के तहत 25 का काटा गया कनेक्शन

Youth India Times
By -
0

आठ के खिलाफ विद्युत चोरी का मुकदमा
रिपोर्ट-रवि प्रकाश सिंह
आजमगढ़। विद्युत बकाएदारों के खिलाफ के चलाए जा रहे अभियान में अवर अभियन्ता टाउन निखिल शेखर सिंह द्वारा नगर पंचायत के विभिन्न वार्डो में घर-घर चेकिंग कर बकायादारों के विद्युत विच्छेदन की कार्यवाही की गई, जिसमें पचीस उपभोक्ताओं का विद्युत विच्छेदन किया गया, एक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया। ग्रांम पंचायत सुदनीपुर में कैम्प लगा 45 उपभोक्ताओं के कनेक्शन ऑनलाइन अपलोड किया गया। अभियन्ता विद्युत ग्रामीण द्वारा दुर्वासा धाम क्षेत्र में कैम्प कर के जहां 52 उपभोक्ता के कनेक्शन आनलाइन अपलोड किए गए, वहीं सात व्यक्तियों के खिलाफ विद्युत चोरी की धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कराया गया।
इस दौरान अधीक्षण अभियन्ता विद्युत अजय मिश्रा, विद्युत उपकेंद्र फूलपुर पहुंचकर अवर अभियन्ता सहित मीटर रीडरों की लोकेशन का निरीक्षण कर कैम्प में अभियंताओं द्वारा ऑनलाइन अपडेट किये गए तथा विद्युत कनेक्शन की आफिस में बैठकर कम्प्यूटर में निरीक्षण किये। अधिकारियों के भ्रमण की खबर प्राप्ति के बाद अवर अभियन्ता क्षेत्रों में जमे रहे और शाम पांच बजे उपखण्ड कार्यालय फूलपुर आकर सम्पादित कार्यो का रिपोर्ट उपखण्ड अधिकारी विद्युत विनोद कुमार को दिए। इस अभियान में पंकज, प्रशांत, आशीष कुमार, रमाकान्त, राजकुमार, विरेन्द्र पाण्डे अंगद आदि रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)