आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग मिनिस्ट्री एसोसिएशन ने सौंपा 4 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन
By -
Wednesday, February 08, 20231 minute read
0
आजमगढ़। उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग मिनिस्ट्री एसोसिएशन आजमगढ़ इकाई द्वारा 4 सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता को सौंपा गया । दिए गए ज्ञापन में पदाधिकारियों ने खंडीय सहायकों की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण किए जाने की मांग की । पदाधिकारियों ने कहा कि मिनिस्ट्रियल संवर्ग के कर्मचारियों द्वारा विरोध में बीते 3 फरवरी 4 फरवरी को दो दिवसीय विरोध काली पट्टी बांधकर किया गया है । 6 से 7 फरवरी तक दो दिवसीय कलम बंद हड़ताल भी रही । 8 फरवरी से 10 फरवरी तक तीन दिवसीय धरना क्षेत्रीय मुख्य अभियंता के कार्यालय पर जारी रहेगा, और 13 फरवरी को एक दिवसीय हड़ताल मुख्य अभियंता कार्यालय के समक्ष किया जाएगा ।
Tags: