आजमगढ़ : मुन्ना गैंग के 6 सदस्यों को किया गया सूचीबद्ध
By -Youth India Times
Wednesday, February 01, 2023
0
विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में हैं संलिप्त, कोड नं0 डी-115 होगी पहचान आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने कानून व्यवस्था को सुव्यवस्थित एवं सुदृढ़ करने के लिए तथा अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए कठोर कार्रवाई करते हुए 6 वांछित अभियुक्तों को सूचीबद्ध किया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा अभियुक्त मो0 आरिफ उर्फ मुन्ना पुत्र अब्दुल मजिद निवासी चकिया हुसेनाबाद थाना निजामाबाद को जनपद में एक संगठित गैंग बनाकर व स्वयं गैंग का लीडर बनकर हत्या, हत्या के प्रयास व बलवा जैसे अपराध में संलिप्त पाते हुए उसकी गैंग को आपराधिक गैंग घोषित करते हुए सूचीबद्ध कर दिया गया। उसकी गैंग का कोड नं0 डी-115 होगा। इस गैंग के सदस्यों में वहाजूद्दीन पुत्र तौफीक, जिवरान पुत्र वहाजूद्दीन, फरहान पुत्र वहाजूद्दीन, सफवान पुत्र वहाजूद्दीन निवासी चकिया हुसेनाबाद, खालिद पुत्र अलीकदर निवासी फरिहा, दानिश पुत्र अब्दुल मजीद निवासी चकिया हुसेनाबाद, थाना निजामाबाद, जनपद आजमगढ़ हैं।