पीटपीट कर किया बेहोश, चार गिरफ्तार चित्रकूट। चित्रकूट के भरतकूप थाना क्षेत्र में गोड़ा गांव के पास दबंगों ने दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया। चेकिंग में पकड़े गए ट्रकों को ले जाने के दौरान ट्रक मालिक समेत तमाम बदमाशों ने टीम को रास्ते में घेर लिया और एआरटीओ को पीटपीट कर बेहोश कर दिया। सुरक्षाकर्मी समेत टीम के कई सदस्यों ने भागकर जान बचाई। मामले में आनन फानन पुलिस ने छह नामजद समेत 21 पर केस दर्ज कर चार को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, एआरटीओ प्रवर्तन विवेक कुमार शुक्ल शनिवार दोपहर बाद टीम के साथ गोड़ा मोड़ के पास ट्रकों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान दो ओवरलोड ट्रक रोके गए तो चालक वाहन छोड़कर भाग गए। ट्रक लेकर टीम भरतकूप थाने जाने लगी, तभी रास्ते में ट्रक मालिक समेत तमाम दबंग कई गाड़ियों और बाइकों से पहुंचे और सभी को घेरकर हमला बोल दिया। जानबचाकर भागने के दौरान एआरटीओ बबूल की झाड़ी में गिरकर बेहोश हो गए। कुछ ही मिनट बाद होश आया तो दोबारा उन्हें घसीटकर पीटा गया और चार पहिया वाहन से कुचलने की कोशिश की गई। जैसे तैसे वह बच सके। टीम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शिवशंकर, नंदकिशोर, राजकुमार व राजकरन को गिरफ्तार कर लिया। एसपी बृंदा शुक्ला के अनुसार मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।