'मंजुलिका' के इस रूप को देख छूटे यात्रियों के पसीने
By -
Wednesday, February 01, 2023
0
बरेली। बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था। यह वीडियो नोएडा मेट्रो का है। इसमें एक लड़की बॉलीवुड फिल्म 'भूल भुलैया' की किरदार 'मंजुलिका' बनकर मेट्रो में घूमती नजर आई। 'मंजुलिका' को मेट्रो में देख सभी यात्रियों के पसीने छूट गए थे। इस वीडियो को लोगों ने खूब शेयर किया। कुछ लोगों ने मेट्रो में इस तरह की वेशभूषा में वीडियो बनाने को गलत बताया। तरह-तरह कमेंट किए। हालांकि बाद में यह स्पष्ट हो गया कि यह वीडियो पूरी तरह से स्क्रिप्टेड है। एनएमआरसी ने खुद बयान जारी करके इस वीडियो की सच्चाई बताई थी। एनएमआरसी के मुताबिक वीडियो एक व्यावसायिक विज्ञापन शूटिंग का एक हिस्सा है। वीडियो किस मकसद से बनाया गया यह तो स्पष्ट हो गया, लेकिन 'मंजुलिका' बनी 'वायरल गर्ल' कौन है, यह बहुत से लोग जानना चाहते होंगे।
Tags: