रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। महराजगंज थाने की पुलिस ने शनिवार की सुबह क्षेत्र के हरखपूरा सतुअहवा गांव में दबिश देकर दहेज हत्यारोपी पति सास व ननद को गिरफ्तार कर लिया। बताते चलें कि बीते 31 जनवरी को उक्त ग्राम निवासी साधना पत्नी बृजेश की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।इस मामले में मृतका के पिता ने दहेज की मांग पूरी न होने पर पुत्री की हत्या का आरोप लगाते हुए मृतका के पति बृजेश,सास श्रीमती देवी पत्नी रामपत तथा ननद सुनीता को नामजद करते हुए महराजगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। शनिवार को थाना प्रभारी केके वर्मा ने अपने सहयोगियों के साथ आरोपियों के गांव हरखपूरा सतुअहवा में दबिश दी। पुलिस ने अपने घर पर मौजूद दहेज हत्यारोपी पति सास व ननद को गिरफ्तार कर लिया।