आजमगढ़ : डीएम से मिले भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिवंश मिश्रा
By -Youth India Times
Thursday, February 16, 2023
0
उत्पीड़न के संबंध में की कार्यवाही की मांग लेखपाल और तहसीलदार पर लगाया गंभीर आरोप आजमगढ़। भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिवंश मिश्रा के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री को नामित एक ज्ञापन सौंपते हुए लालजी चतुर्वेदी के मामले को संज्ञान में लेने की बात कही। पत्रक के माध्यम से उन्होंने बताया कि तहसील बूढ़नपुर के ग्राम टहरकिशुनदेवपुर के लेखपाल द्वारा 06.04.2021 को जिस भूमि को खसरा में आबादी मकान खपरैल व ट्यूबेल व दो आम का पेड़, एक कदम का पेड़ का होना बताया और 07.02.2023 को लालजी चतुर्वेदी के मोबाइल नं0-7719445044 पर लेखपाल द्वारा फोन करके लालजी चौबे को धमकी दिया। उसी जमीन को बिना किसी नोटिस दिये दिनांक 08.02.2023 को तहसीलदार व लेखपाल की मिली भगत होने के कारण लालजी चौबे का ट्यूबेल को गिरा कर उसके ऊपर मुकदमा दर्ज करा दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसे भ्रष्ट अधिकारी अपने स्वार्थ के लिए सरकार को बदनाम कर रहे है। जहाँ सरकार सबका साथ व सबका विकास व सबके विश्वास हेतु कार्य कर रही है वहीं पर अधिकारी/कर्मचारी धन उगाही के लिए जनता को परेशान तथा सरकार के बुल्डोजर नीति को ध्वस्त करना चाहते है जो दुर्भाग्यपूर्ण है। जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए उन्होंने मांग किया कि दोषियों पर कार्यवाही कराते हुये सम्बन्धित लेखापाल व तहसीलदार के विरूद्ध निलम्बित कर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जाय।