पहली पत्नी को मारपीट कर किया घायल दो मासूम बच्चियों पर भी नहीं आई दया रिपोर्ट-शिवशंकर आजमगढ़। दो बच्चियों के पिता ने अपनी पहली पत्नी के होते हुए भी दूसरी शादी कर ली। जब पहली पत्नी को इस बात की जानकारी हुई तो उसने विरोध किया। इस पर ससुराल वालों ने उसे मारपीट कर घायल कर दिया। उसे अपनी दो मासूम बच्चियों पर भी दया नहीं आई। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
अतरौलिया थाना क्षेत्र के देवरा पट्टी गांव निवासिनी मंजू पुत्री स्वर्गीय चंद्रिका यादव जिसकी शादी 10 वर्ष पूर्व बिलरियागंज थाना अंतर्गत देवरिया जब्ती माफी गांव निवासी रामसेवक पुत्र कांता यादव के साथ हिंदू रीति रिवाज के अनुसार हुई थी। लड़की पक्ष के लोगों अपने सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज भी दिया गया था। शादी के कुछ वर्ष बाद ही पति व उसके परिवार द्वारा दहेज को लेकर मंजू को अक्सर प्रताड़ित किया जाने लगा ततपश्चात कुछ वर्ष बाद ही दो पुत्रियां आराधना 5 वर्ष तथा आस्था 4 वर्ष पैदा हुई। ससुराल में आए दिन विवाद के कारण वह बीमार हो गई और इलाज के लिए अपने मायके अतरौलिया चली आई। कुछ दिन के बाद उसे जानकारी हुई कि 9 फरवरी 2023 को चोरी-छिपे उसके पति रामसेवक पुत्र कांता ने दूसरी शादी रचा ली। इस बावत जब पीड़िता ससुराल पहुंची तो सास धनावती, जेठ राम विचार, राम विनय आदि लोगों ने मारपीट कर उसे घायल कर दिया और घर से बाहर निकाल दिया। पीड़िता मंजू ने नजदीकी थाना बिलरियागंज पहुंचकर अपनी आपबीती बताई तथा थानाध्यक्ष को तहरीर देकर अपने पति सास जेठ ननद सहित 10 लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न तथा मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया।