आजमगढ़ : पेड़ से लटका मिला आदिवासी मजदूर का शव

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के ब्रम्हौली ध्यान गांव के समीप स्थित ईंट भट्ठे के समीप शुक्रवार की सुबह पीपल के पेड़ से साड़ी के सहारे लटक रहे आदिवासी मजदूर का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
बताते हैं कि झारखंड प्रांत के रांची जिला अंतर्गत बुढ़मू थाना क्षेत्र के कुटेर ग्राम निवासी 30 वर्षीय प्रदीप उरांव पुत्र सुक्का अपनी पत्नी सुमन एवं अन्य लोगों के साथ जीयनपुर क्षेत्र में ब्रम्हौली ध्यान गांव स्थित ईंट भट्ठे पर रहकर ईंट निर्माण का कार्य करता था। बताते हैं कि गुरुवार की रात प्रदीप परिजनों के साथ भोजन करने के बाद सोने चला गया। रात में उसने किसी समय ईंट भट्ठे के समीप स्थित पीपल के पेड़ से साड़ी के सहारे फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।इसकी जानकारी लोगों को शुक्रवार की सुबह जगने पर हुई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)