आजमगढ़ : कुश्ती प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का हुआ चयन

Youth India Times
By -
0

बागपत में 18 से 20 फरवरी तक आयोजित होने वाली जूनियर राज्य पुरुष/महिला कुश्ती चैम्पियानशिप में करेंगे प्रतिभाग
आजमगढ़। जूनियर वर्ग पुरुष /महिला जिला कुश्ती चयन का आयोजन 11 फ़रवरी 2023 को सुखदेव पहलवान स्टेडियम में आयोजित किया गया। जिसमें दुर्गेश यादव, नीरज यादव, सूरज यादव, आकाश गौड़, रितेश यादव, आकाश यादव, अश्विनी कुमार सिंह, राहुल यादव एवं महिला वर्ग में रागिनी यादव, प्रिया चौहान ,संध्या पाल ,जया विश्वकर्मा और सेजल मौर्य का चयन किया गया चयनित पहलवान बागपत में आयोजित होने वाली जूनियर राज्य पुरुष/महिला कुश्ती चैम्पियानशिप में 18 से 20 फ़रवरी तक प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। चयन ट्रायल विजय शंकर यादव उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ की अध्यक्षता में कराया गया।

इस मौके पर लालचंद यादव (पूर्व एस.आई.), मनीष कुमार (लेखाधिकारी) दुबी प्रधान, भैयालाल पहलवान, अमरदीप सिंह, अजय सिंह, नवीन यादव एवं टेक्निकल कमेटी मे रामबृक्ष यादव, अरविन्द कुमार, गोविन्द यादव आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)