एक दूसरे पर खूब चलीं कुर्सियां, जमकर हुई गाली गलौज बाराबंकी। यूपी के बाराबंकी से भाजपा नेता पंकज दीक्षित का कारनामा सामने आया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। भाजपा नेता पंकज दीक्षित ने आपा खोते हुए अधिकारी के साथ जमकर हाथापाई की। जिसमें गाली गलौज भी दी गई है और मारपीट भी हुई है। बताते चलें कि पूरा मामला हैदर गढ़ में आयोजित किसान मेले का है जहां मेले में भाजपा नेता और अधिकारी लोग शामिल हुए थे। जिसमें किसी बात को लेकर भाजपा नेता पंकज दीक्षित और अधिकारी के बीच कहासुनी हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों में मारपीट होने लगी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अधिकारी और भाजपा नेता पंकज दीक्षित में किस तरह कुर्सी मार और हाथापाई हो रही है। जिसमें दोनों ने एक दूसरे को पकड़ कर जमीन पर गिरा लिया है और काफी देर तक यह मामला चलता रहा। अन्य अधिकारियों और नेताओं के समझाने के बाद भी वह नहीं माने और जमकर मारपीट लड़ाई करते रहे। इस घटना से भाजपा सरकार पर उंगलियां उठने लगी है। वही, मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।