आजमगढ़ : शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोपी पकड़ा गया
By -Youth India Times
Thursday, February 02, 2023
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। देवगांव कोतवाली पुलिस ने बुधवार को दिन में शादी का झांसा देकर दो वर्षों तक शारीरिक शोषण करने तथा पीड़ित युवती का दो बार गर्भपात कराने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। देवगांव कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली युवती ने क्षेत्र के कंजहित ग्राम निवासी सुजीत पुत्र संतोष गौड़ के खिलाफ मुकामी थाने में शिकायत दर्ज कराई कि आरोपी ने उसे शादी का झांसा देकर करीब दो साल तक शारीरिक शोषण किया। इतना ही नहीं उसने दो बार पीड़िता का गर्भपात भी कराया। अब शादी करने से इंकार कर रहा है। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया। बुधवार को देवगांव कोतवाली में तैनात अपराध निरीक्षक रुद्रभान पांडेय ने अपने सहयोगियों के साथ आरोपी के घर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अभियुक्त को पुलिस ने न्यायालय में प्रस्तुत किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।