रौनापार क्षेत्र में देर रात हुई पुलिस मुठभेड़ रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। रौनापार थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात पुलिस और कुख्यात पशु चोर के बीच हुई गोलीबारी में 25 हजार ईनाम घोषित पशु चोर गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से चोरी की बाइक,नगदी तथा अवैध असलहा बरामद किया है। घायल बदमाश का उपचार अस्पताल में चल रहा है। बीते दिनों मुबारकपुर क्षेत्र में हुई मुठभेड़ के दौरान फरार हुए इस अपराधी की तलाश में पुलिस लगी हुई थी। बताते हैं कि रौनापार क्षेत्र के शाहडीह ग्राम निवासी रामकेवल यादव की भैंस बीते जनवरी माह में चोरी हो गई थी। पुलिस द्वारा की गई विवेचना में पशु चोरी की घटनाओं में शामिल गिरोह चिन्हित किया गया। बीते 22 फरवरी को मुबारकपुर क्षेत्र में पुलिस और पशु चोरों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान चार पशु चोर पकड़े गए जबकि कुछ बदमाश मौके से भागने में कामयाब रहे। पकड़े गए बदमाशों से की गई पूछताछ में फरार हुए पशु चोरों की तलाश में पुलिस लगी हुई थी। साथ ही उन पर पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने 25-25 हजार रुपए पुरस्कार घोषित किया था। शुक्रवार की रात रौनापार थाना प्रभारी कौशल कुमार पाठक अपने सहयोगियों के साथ गांगेपुर कैची बंधे पर मौजूद थे। तभी उन्हें जरिए मुखबिर सूचना मिली कि एक ईनामी पशु चोर गांगेपुर बंधा से भुसउल होते हुए जीयनपुर की ओर जा रहा है। सूचना पाकर सक्रिय हुई पुलिस ने घेरेबंदी कर ईनामी बदमाश का इंतजार करने लगी। भोर में करीब तीन बजे भुसउल की ओर से आ रहे बाइक सवार को पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो वह बाइक मोड़कर वापस भागना चाहा लेकिन उसकी बाइक गिर पड़ी और वह पुलिस पर फायरिंग करते हुए पैदल भागने लगा। पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी और वह गिर पड़ा,जिसे काबू में कर लिया गया। उसके कब्जे से पुलिस ने चोरी की बाइक,400 रुपए तथा.315 बोर तमंचा, दो खोखा वह एक जिंदा कारतूस बरामद किया। घायल बदमाश की पहचान शहजादे उर्फ छेदी पुत्र इकबाल निवासी कुरैश नगर कस्बा जीयनपुर के रूप में की गई है। उसके खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में लगभग दर्जन भर संगीन मामले दर्ज बताए गए हैं।