आजमगढ़: आयुष्मान कार्ड धारकों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
By -Youth India Times
Saturday, February 18, 20231 minute read
0
ग्लोबल अस्पताल के चिकित्सकों ने दी स्वास्थ्य सलाह
आजमगढ़. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज में आयुष्मान कार्ड धारकों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए स्वास्थ्य विभाग आजमगढ़ एवं ग्लोबल हॉस्पिटल के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर लगाया गया. स्वास्थ्य शिविर में ग्लोबल हॉस्पिटल के चिकित्सकों लगभग 200 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। ग्लोबल हॉस्पिटल आजमगढ़ के मनोचिकित्सक डॉक्टर सुमित सिंह एवं ऑर्थो सर्जन डॉक्टर अनुराग राय में मरीजों को देखा। आयुष्मान भारत के तहत मरीजों की स्वास्थ्य जांच एवं स्क्रीनिंग इस शिविर के माध्यम से की गई। शिविर का उद्देश्य मरीज स्वस्थ रहें और सही समय पर अपना इलाज कराएं इसके लिए उन्हें चिकित्सकों द्वारा सलाह भी दी गई। यह शिविर मंडलायुक्त आजमगढ़ द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर जनपद के आयुष्मान इंपैनल्ड चिकित्सालय द्वारा स्वास्थ शिविर लगाए जाने के निर्देश के क्रम में आयोजित किया गया था।